बुतपरस्ती हो गयी बहुत ,
पत्थर को पूजते रहे,
ख्वाब बुनते रहे
,राह चुनते रहे l
वक़्त की तकदीर है
बह गया लम्हा दर लम्हा
और हम रेत की मानिंद
बनते गए ,ढहते गएl
पत्थर को पूजते रहे,
ख्वाब बुनते रहे
,राह चुनते रहे l
वक़्त की तकदीर है
बह गया लम्हा दर लम्हा
और हम रेत की मानिंद
बनते गए ,ढहते गएl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें